अक्सर कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियां अपने बालों को लेकर तंग हो जाती है कि आज कौनसा हेयरस्टाइल बनाया जाए। जो डेली वर्किंग में सूट करें। साथ ही, हर दिन एक अलग और अच्छा हेयर लुक भी क्रिएट कर सकें। कभी-कभी किसी जल्दबाजी में कोई लुक क्रिएट नहीं हो पाता। जिस कारण सिर पर कंघी फेरकर या एक मैसी-सी पोनीटेल बनाकर ही घर से निकलना पड़ता है। जो हमारे पूरे लुक को खराब कर देता है। यदि आप भी कई बार किसी जल्दबाजी में अपना पूरा लुक खराब कर देती है तो ये लेख आपके लिए है। आपको यहां ऐसे हेयर स्टाइल मिलेंगे। जो आपके लिए आसान और डेली वर्किंग में सबसे अच्छे रहेंगे।

आज के इस लेख में आप सात दिन के सात हेयरलुक प्राप्त कर पाएंगी। जो आपको बेहद पसंद आयेंगे। बहुत से लड़कियां अपने घर में बैठे-बैठे ही कुछ मैसी लुक क्रिएट कर देते है। जिसके बारे में शायद वो खुद भी नही जानती और वो देखने में बहुत प्यारा भी लगता है। ऐसा लुक घर में आसानी से निकल आता हैं लेकिन वही जब कही बाहर जाना हो तो ठीक वैसा निकलकर नहीं आता। बल्कि उसका उल्टा कुछ खराब–सा लुक मिलता है। बस, आपको कुछ ऐसे मैसी लुक क्रिएट करने है। जो जल्दबाजी में आप घर बैठे बना लेती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस, आपको अपने दिमाग को शांत रखना है।

1. हाई पोनी बैंग लुक:

हाई पोनी बैंग लुक को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपने बालों सुलझा लें। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपके हेयर में बैंग का होना आवश्यक है। यदि है तो अच्छी बात है और नहीं तो उसका भी इलाज है। बैग्स के लिए कम से कम दो घण्टे पहले अपने बालों थोड़ा-सा गीला कर लें और खूब सारे रोलर्स लेकर अपने थोड़े बालों को उसपर रखकर रोल कर ले और एक क्लिप की मदद से उसे टक कर लें। जब समय सीमा पूरी हो जाए तो उन्हें एक-एक कर खोले। फिर चौड़े मुँह वाली कंघी लेकर हल्के हाथ से बालों में फेरे। आगे से थोड़े से ज्यादा बाल निकालकर बाकी बालों से अपने सिर के पीछे एक पोनीटेल बना लें। अब पोनीटेल के दो भाग करे, एक ऊपर और दूसरा नीचे। अब उस भाग के बीचों बीच एक छोटा-सा क्लेचर लगाए। अब बचे हुए बालों के आगे से दो भाग करें। फिर एक भाग को साइड से ले जाकर पीछे की तरफ एक बॉबी पिन से टक करें। उसी बाल को चोटी के बंदे हुए हिस्से को हल्के से घुमाते हुए एक छोटी-सी बॉबी पिन से सेट कर ले। अब दूसरे भाग के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराए।

2. हाई मैसी बन:

ये लुक क्रिएट करना बहुत आसान है। गौर करें तो ये लुक आप रोज घर पर कई बार क्रिएट करती होगी। अगर कोई काम करना हो, जिसमें गरमी लगे। तब आप हाई मैसी बन बना लेती
है। वहीं अगर आपको बाहर जाना हो तो ऐसा क्यूट हेयरलुक क्रिएट नही हो पाता। अगर आप अपने दिमाग को शांत रखें तो ऐसा लुक क्रिएट कर सकती है।

3. हेयरबन विद प्रोफेशनल लुक:

इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप अपने बालों को सुलझा लें। ये लुक क्रिएट करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। पहले आप एक ऊंची-सी चोटी बना ले। फिर एक मीडियम साइज के डो- मेकर को अपनी चोटी के ऊपर रखें। अब बनी हुई चोटी को डो-मेकर से पास करा दे। फिर चोटी को सीधा पकड़कर खींचे और उसमें उंगली डाले। फिर अपने सिर को नीचे झुकाए और आपकी चोटी डो के ऊपर झरने के सामान हो जाएगी। इसके बाद झरने सामान चोटी के ऊपर एक लास्टिक रबड़ लगाए। अब बचे हुए बालों की लैंथ के अनुसार उसके चार या दो हिस्से करें। फिर एक-एक करके हर हिस्से को बन के ऊपर घुमाते जाए। ध्यान रहे कि हर हिस्से को उसकी दिशा अनुसार ही घुमाए।

4. मैसी फिशटेल:

ये हेयरलुक भी बहुत सरल है। मगर शर्त है कि बाल अच्छे से सुलझे हो। मैसी फिशटेल लुक को क्रिएट करने के लिए आप अपने बालों को एक तरफ कर लें। फिर एक रबड़ की मदद से चोटी बनाए। उस रबड़ को नीचे की ओर ले जाए। ध्यान रहे कि बाल खराब न हो। फिर अपने दोनो हाथों के उंगलियों की मदद से बालों के दो भाग करें। अब बाल के निचले हिस्से को ऊपर की ओर लाते हुए उन विभाजित हिस्से में डाले। फिर उसे हल्का-सा खींचे। अब यही प्रक्रिया दोबारा दोहराए। ध्यान दें कि इस बार विभाजन उसी फोल्ड चोटी के थोड़ा साईड से होगा। ये प्रक्रिया तीन–चार बार दोहराए।

5. मैसी पफ:

मैसी पफ के लिए अपने बालों को सुलझाए। फिर आगे के कुछ बाल अपनी उंगलियों की मदद सेपीछे ले जाकर एक जगह इक्कठा कर लें। फिर उसे आगे की तरफ हल्का-सा पुश करें। कुछ बॉबी पिन्ज़ की मदद से सेट करे। आगे से लेफ्ट और राइट साइड से एक-एक लट निकाल लें। अब
मैसी पफ लुक क्रिएट हो चुका है।