अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाती हैं और रोज़-रोज़ बाल बनाने में आपको झनझट महसूस होती हैं कि आज कौनसा हेयरस्टाइल बनाया जाए। ऐसा हेयरस्टाइल जिससे हर दिन अलग दिखा जा सकें या फिर आपके बालों की ग्रोथ भी इतनी नहीं हैं कि आप जल्दबाज़ी में ही सही लेकिन कोई ढंग का हेयरस्टाइल बना सकें तो ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। हमारे पास आपके लिए ऐसे कई हेयरस्टाइल हैं। जिससे आप हर दिन कुछ ही देर में अपना एक बेस्ट हेयर लुक क्रिएट कर सकती हैं।
बहुत-सी ल़ड़कियों को छोटे बाल खुद के लिए समस्या लगती हैं। दूसरे क्या कह रहे हैं, इस पर वो ज्यादा ध्यान देती हैं। मगर आपको ये समझना होगा कि छोटे बाल होना कोई समस्या नहीं ब्लकि ये भी आपकी पहचान को ही दर्शाता हैं। साथ ही, इन्हीं छोटे बालों से एक बेस्ट हेयर लुक भी क्रिएट किया जा सकता हैं।
हाफ अप टॉप नॉट
आप ऑफिस जाती हो या कॉलेज हाफ अप टॉप नॉट दोनो ही जगह अच्छा लगेगा। साथ ही, ये लुक दिखने में बोल्ड लगेगा। इस लुक को क्रिएट करने के लिए बालों में शैम्पू हुआ हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि शैम्पू से बालों को बीची वेव्स मिलती हैं। जिससे बाल दिखने में थोड़े हैवी नज़र आते हैं और इस लुक को क्रिएट करना और भी आसान हो जाता हैं। हाफ अप टॉप नॉट को बनाने के लिए अपने बालों को माथे के किनारों से पीछे की ओर ले जाए और उसे अपने सिर के ऊपर रखकर उसका एक नॉट बना लें। फिर उस नॉट को मैसी लुक देने के लिए अपनी उंगलियों के माध्यम से उसे लुज़ करें। यदि आपका नॉट पीछे की तरफ गिरने को हो रहा है तो उसे फिक्स करने के लिए आप बॉबी पिन्ज़ का उपयोग कर सकती हैं। मगर ध्यान रहे पिन्ज़ को नॉट के ऊपर ना लगाए क्योंकि ऐसे नॉट सैट होने के बजाय वो और खराब हो जाऐगा। नॉट को सैट करने के लिए बालों को हल्के हाथों से थोड़ा ऊपर की ओर खीचें और फिर नॉट के पास बालों पर ही पिन्ज़ लगाए।
स्पेस बन्स
स्पेस बन्स दिखने में जितना मुश्किल लगता हैं। असल में, उसे बनाना उतना ही आसान हैं। ये आपको एक बहुत ही प्यारा लुक देगा और साथ ही आपको छोटा बच्चा होने का अनुभव कराऐगा। स्पेस बन्स बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को कंघी के माध्यम से सुलझा लें और बीच से उन्हें दो भागों में बाँट ले। फिर दो टाईट रब़ड़ लें और अपने सर के ऊपर दो चोटी बना लें। अब चोटी को वॉल्यूम देने के लिए चोटी के नीचले सीरे को पक़ड़कर अपनी उंगलियों की मदद से अंदर की तरफ पुश करें। इसके बाद चोटी को थोड़ा-सा खींचते हुए उसे घुमाते जाए और फिर अपने सिर पर रखकर चारो ओर से मोड़े। फिर बॉबी पिन्ज़ के माध्यम से उसे सैट कर लें।
स्कार्फ हेयर बन
यदि आपको जूड़ा बनाना पसंद हैं तो ये हेयरस्टाइल आपको अलग अनुभव कराऐगा और आपको पसंद भी आऐगा क्योंकि आप अपना जूड़ा स्कार्फ की मदद से बनाएगी इसीलिए इस हेयरस्टाइल को स्कार्फ हेयर बन कहते हैं। इसके अलावा स्कार्फ से आप हेयर बन ही नहीं ब्लकि और भी कई हेयरस्टाइल बना सकती हैं।