सजना-सवरना, मेकअप करना हर लड़की को अच्छा लगता हैं लेकिन जब बात सिर्फ मेकअप की आती हैं। तब दिमाग में ख़्याल आता हैं कि मेकअप तो करें लेकिन वो दिखाई ना दें। मतलब ये हैं कि अपनी सुंदरता मेकअप से नहीं बल्कि प्राकृतिक रुप से दिखाई दे। ऐसा तभी संभव हो सकता हैं, जब आप नैचुरल प्रॉडक्टस का उपयोग करें। जिससे मेकअप करने के बाद भी आपकी स्किन फ्लॉलेस लगे। मॉकिट में ऐसे बहुत से प्रॉडक्टस मिल जाऐंगे। जिनसे आपका मेकअप केकी नहीं होगा, बल्कि दिखने में अच्छा ही लगेगा। नैचुरल लुक देने के लिए मेकअप में आप बेस के लिए बीबी क्रीम को लगा सकती हैं। इसके अलावा नैचुरल लुक के लिए कोरियन प्रॉडक्टस भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। अगर बात कोरियन मेकअप लुक की आती हैं। तब कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना जरुरी हैं।
कोरियन मेकअप लुक क्या हैं?
कोरियन मेकअप लुक मेकअप करने का एक ऐसा तरीका हैं। जो कोरियाई लोगों से प्रेरित हैं। दरअसल, मेकअप के जरिए वो अपनी त्वचा को प्राकृतिक रुप से शीशे जैसा चमकदार तथा अपनी रुखी त्वचा को तरो-ताज़ा बनाए रखना चाहते है।
कोरियन मेकअप लुक के लिए मेकअप करें ऐसे-
- कोरियन मेकअप लुक के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लिन कर लें। अब मॉइस्चराइज़र लगा लें और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीम का उपयोग करें। इसके बाद अपने होठों पर लिप बाम लगाए।
- कोरियन लोग मेकअप करते समय सबसे ज्यादा अपनी आँखों पर ध्यान देते हैं इसीलिए वो मेकअप की शुरुआत भी अपनी आँखों से करते हैं। आप भी चाहें तो ऐसा कर सकती हैं। आई- मेकअप के लिए आप अपनी आँखों को डेफाईन करें। जिसके लिए आप अपनी भौंहों को प्राकृतिक आकार ही दें और इसके लिए आपको अपनी आई-ब्रो को आई-ब्रो फिलर से बस छूना हैं।
- आई मेकअप में आगे आप आई-शैडो के लिए शिमरी शैड का इस्तेमाल करें। जिससे आप आँखों के मध्य और भीतरी कोनों पर अप्लाई करें। इसके बाद अपनी आँखों को कर्ल कर लें और मस्कारा लगा लें।
- अब बेस के लिए फाउंडेशन लगाए। इस बात का ख़ास ध्यान दें कि बेस के लिए केवल कुशन फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। अब बहुत से लोगो को कुशन फाउंडेशन के बारे में नहीं पता होगा। दरअसल, ये दिखने में बाहर से एकदम क़ॉम्पैक्ट जैसा होता हैं लेकिन असल में ये एक फाउंडेशन ही हैं। साथ ही, इसका टेक्सचर भी बहुत हल्का होता है। जिससे मेकअप में स्मूद कवरेज मिलती हैं। कुशन फाउंडेशन आपके बेस के लिए एकदम परफ्कैट रहेगा क्योंकि ये आपकी स्किन को हॉइड्रेट और चमकदार बनाऐगा।
- अब कंसीलर का इस्तेमाल करें। जिससे आपकी आँखें हाईलाईट होगी। यदि आपकी आँखों के नीचे काले धब्बे है तो फाउंडेशन से पहले लाल रंग के कंसीलर यानि कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें। जिससे आपके काले धब्बे हाईड हो जाऐंगे।
- अब मेकअप को सेट करने के लिए लूज़ पाउडर का उपयोग करें।
- अगर चाहे तो अपने चेहरे को डाईंमेशन लुक देने के लिए कॉटूरिंग भी कर सकती हैं। बस कम मात्रा में आवश्यकता अनुसार कुछ जगह लगाए।
- अब ब्लशर का इस्तेमाल भी कम मात्रा में ही अपने चीक्स पर करें।
- अपने होठों पर लिपगॉस या किसी लाईट कलर की लिपस्टिक का उपयोग करें।
- इसके बाद अपने चेहरे पर सैटिंग स्पै का इस्तेमाल कर मेकअप को समाप्त करें।